देवेंद्र फडणवीस ने कही अखंड भारत की बात, बोले, “1 दिन कराची भी होगा भारत का हिस्सा, अखंड भारत में विश्वास करती है भाजपा”

देवेंद्र फडणवीस ने अपने बयान में कहा है कि अखंड भारत में विश्वास करती है। एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा। अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो चुकी है। महाराष्ट्र के सभी नेता देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साध रहे हैं।

0
345

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को बयान देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी की अखंड भारत में विश्वास करती है और एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा।देवेंद्र एक सवाल का जवाब दे रहे थे। जिसमें शिवसेना नेता ने बांद्रा वेस्ट स्थित कराची स्वीट्स की दुकान के मालिक को कथित तौर पर कराची शब्द हटाने को कहा था। जिसके बारे में फडणवीस ने कहा, “हम अखंड भारत में विश्वास करते हैं हम यह भी मानते हैं कि कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा…”

शिवसेना के नेता नितिन मधुकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कराची स्वीट्स दुकान के मालिक को दुकान का नाम बदलने के लिए कहा गया है। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक वीडियो में शिवसेना नेता कहते हैं, “आपको यह करना होगा हम आपको समय दे रहे हैं।” नितिन के बयान पर शिवसेना सांसद राउत ने कहा है, ” हां निरर्थक मांग है…उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि दुकान का नाम बदलना पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, ” कराची बेकरी और कराची मिठाई पिछले 7 सालों से मुंबई में है… उनका पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है और उनके नामों को बदलने के लिए कहने का कोई मतलब नहीं है… उनका नाम बदलने के लिए शिवसेना का कोई आधिकारिक रुख नहीं है!.. ”

Image Source: Tweeted by @Dev_Fadnavis

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here