दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पहलवान सुशील कुमार को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा ओलंपिक मेडल विजेता और पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सुशील कुमार पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है। वह कई दिनों से फरार चल रहा था।

0
667
चित्र साभार: ट्विटर @WrestlerSushil

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा ओलंपिक मेडल विजेता और पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी खुद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के निरज ठाकुर द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि सुशील कुमार और अजय को दिल्ली के मुड़का इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसे आज ही कोर्ट में पेश कर और रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी।

बता दे की पहलवान सुशील कुमार पर एक लाख का इनाम भी था। सुशिल कुमार को पकड़ने के लिए पंजाब समेत कई जिलों में छापेमारी की जा रही थी। आखिर में दिल्ली के मुड़का इलाके से धर दबोचा गया। बता दे की छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में 23 वर्षीय पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में सुशील फरार चल रहे थे। पुलिस की माने तो वो लगातार फोन नंबर बदल कर बड़े-बड़े कारोबारियों के संपर्क में थे और उन्हें गिरफ्तार तब किया गया, जब वह अपनी कार छोड़ स्कूटी पर किसी से मिलने जा रहे थे। मौके पर दिल्ली की स्पेशल पुलिस उन्हें और उनके साथी अजय को धर दबोचा लिया।

दोनों अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सो में छापेमारी की जा रही थी और आखिर में दिल्ली में सफलता मिली। इंस्पेक्टर शिवकुमार और इंस्पेक्टर कर्मबीर के नेतृत्व वाली स्पेशल सेल ने सुशील कुमार को अरेस्ट किया है। इस टीम को ACP अत्तर सिंह सुपरवाइज कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here