जापान की मशीनों से दिल्ली को किया जा रहा है सेनिटाइज़, लेकिन CM केजरीवाल की चस्पा तस्वीर खड़े कर रही है कई सवाल

0
535

देश भर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा 10,000 के पास पहुंच चुका है। वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो राज्य में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। इस वायरस का संक्रमण दिल्ली में 1500 के करीब लोगों में फ़ैल चुका है। इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कई इलाकों को विशाल स्तर पर सेनिटाइज़ करना शुरू कर दिया है। इसके लिए दिल्ली सरकार जापान से मंगाई गयी विशेष मशीनों का इस्तेमाल कर रही है। दिल्ली सरकार ने जापानी मशीनों से रेड और ऑरेंज जोन में सैनिटाइजेशन अभियान शुरू कर दिया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, दिल्ली में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चल रहा है। 10 हाईटेक जापानी मशीनों सहित 60 मशीनों को तैनात किया गया है। इस ट्वीट के साथ अरविंद केजरीवाल ने मशीनों की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। दिल्ली सरकार के इस काम की प्रशंसा तो हर कोई कर रहा है लेकिन दूसरी ओर अगर आप मशीनों की इन तस्वीरों को ध्यान से देखेंगे तो सेनिटाइज़ करने वाली इन मशीनों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल किया है।

मशीनों पर अपना विज्ञापन करने के पीछे का कारण सीएम अरविंद केजरीवाल खुद बेहतर जानते होंगे लेकिन इस तरह के विज्ञापन से ऐसा ही प्रतीत हो रहा है जैसे मानो आम आदमी पार्टी कोरोना के संकट के बीच भी अपना और पार्टी प्रमुख का प्रचार करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। सीएम अरविंद केजरीवाल की ये तस्वीरें मशीनों के आगे और पीछे दोनों जगह इस्तेमाल की गयी हैं। बोले इंडिया दिल्ली सरकार से ये सवाल जरूर पूँछना चाहेगा कि आखिर अपनी पार्टी के मुखिया का प्रचार इस समय पर करने की क्या आवश्यकता थी।

Image Source: Tweeted by @ArvindKejriwal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here