बिहार | नीतीश कुमार के राज्य बिहार में आये दिन अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अन्जाम देते रहते हैं। लेकिन फिर भी बिहार सरकार और बिहार पुलिस अपराधियो पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बिहार में आये दिन सरेआम हत्या की घटनाएं सुनने में आ रही हैं। ताज़ी घटना शनिवार सुबह की है जब बेखौफ अपराधियों ने कांग्रेस (Congress) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात बिहार के हाजीपुर ज़िले की है।
हाजीपुर में कांग्रेस के कद्दावर नेता और युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश यादव की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। अपना 135वां स्थापना दिवस मना रही कांग्रेस के नेता एक तरफ जहां पार्टी की ओर से आयोजित ‘संविधान बचाओ- देश बचाओ’ रैली की तैयारियों में जुटे थे। वहीं अचानक ही काँग्रेस नेता राकेश यादव की हत्या से हड़कंप मच गया।
घटना से आक्रोशित हुए लोगों ने बाजार की सारी दुकानें बंद करा दीं। सड़क जाम करने के साथ ही लोगों ने चौराहे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया। कांग्रेस (Congress) नेता को गोली मारे जाने की खबर पर पुलिस अधीक्षक सदर अस्पताल पहुंचे। वहाँ एसपी को देख लोगों का आक्रोश और अधिक बढ़ गया। लोगों की भीड़ ने पुलिस के वाहन पर पथराव भी किया।
राकेश यादव को गोली उस वक्त मारी गई, जब वह अपने घर मीनापुर से जिम जाने के लिए निकले थे। ये घटना नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड की है। राकेश को बाइक सवार बदमाशों ने बिल्कुल करीब से कुल 4 गोली मारी। गोली मारने के बाद बदमाश भागने में भी सफ़ल रहे।