1000 रूपये में मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, जानिए क्या है पूरा मामला

कोरोना की वैक्सीन को लेकर देश भर में चर्चा शुरू हो गई है कि कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी? और यदि आएगी तो इसकी कीमत क्या होगी? सूत्रों के अनुसार यह खबर मिली है कि सीरम इंस्टिट्यूट का दावा है कि देश में फरवरी 2021 तक कोरोनावायरस की वैक्सीन आ जाएगी और जिसकी कीमत 1000 रुपए होगी।

0
233

भारत में कोरोना संक्रमण काबू में आ चुका है लेकिन अभी कुछ शहरों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच कोरोना की वैक्सीन को लेकर भी सारी बातें सामने आ रही हैं। सीरम इंस्टिट्यूट का दावा है कि भारत में फरवरी 2021 तक कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी। फरवरी में स्वास्थ्य कर्मियों तथा बुजुर्गों को यह डोस दी जाएगी यह बताया जा रहा है इसकी कीमत 1000 रूपये होगी। हम यह मान सकते हैं कि अगर यह दावा सच होता है तो अगले 3 महीने के भीतर भारत में आत्मनिर्भर रूप से कोरोना की वैक्सीन विकसित हो जाएगी। दरअसल देश और दुनिया में बहुत सारे देश लगातार कोरोना वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं। जहां एक और रूस ने अपनी दवा के 90% से ज्यादा हिस्से पर कार्य कर लिया है और उसे कारगर साबित करने में लगा है। वहीं अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और ब्रिटेन की एस्ट्रेजनेका ने भी कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा कर दिया है। भारत में भी इस समय तीन कंपनियां कोरोना की वैक्सीन बना रही है जो अलग-अलग ट्रायल में विकसित हो रहे हैं।

भारत के प्रधानमंत्री ने भी शनिवार को कोरोना संक्रमण को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। जिसमें कोरोना वैक्सीन की बिक्री,कोरोना वैक्सीन की खरीद, कोरोना वैक्सीन के डेवलपमेंट इन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मीटिंग में नीति आयोग,प्रधानमंत्री ऑफिस और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल रहे!..यह बताया जा रहा है कि इस बैठक में विदेश मंत्रालय विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय के भी अधिकारियों को मौजूद रहने के लिए कहा गया!.प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,”भारत की वैक्सीन रणनीति और आगे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक बैठक हुई!.बैठक में वैक्सीन तैयार होने संबंधी जानकारी वैक्सीन के अप्रूवल और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई । ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here