देश में तेजी के साथ बढ़े कोरोना के मामले, जानिए क्या फिर लग सकता है देश व्यापी लॉकडाउन

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जाते हैं, देश के कुल 8 राज्यों में संक्रमण के मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। देश में फिलहाल एक दिन में 80 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आने लगे हैं। इस कारण कोरोना के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए देश के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

0
360

देश में लगातार कोरोनावायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं इसी कारण यह माना जा रहा है कि सरकार इस पूरे मामले पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। देश के कुल प्रमुख 8 राज्यों में कोरोनावायरस के मामले पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा आ रहे हैं। जिन राज्यों में यह मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं उनमें महाराष्ट्र, यूपी, पंजाब, गुजरात, दिल्ली का नाम शामिल है। देश के विभिन्न राज्यों में इसी संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार ने अलग-अलग इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया है। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और इन्हीं मामलों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह बात साफ कह दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो लॉकडाउन लगाया भी जा सकता है।

पुणे में आज से आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया है। पुणे में एक हफ्ते के लिए 12 घंटों का कर्फ्यू लगाया गया है। आज शाम से एक सप्ताह के लिए हर रोज छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। इस इलाके में सभी प्रकार के सिनेमाहॉल,जिम,दुकाने इत्यादि को बंद कर दिया गया है। सिर्फ होम डिलीवरी की सेवा प्रदान की जाएगी। सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसीलिए मध्य प्रदेश की सरकार भी संक्रमण पर काबू पाने की कोशिश में है। इसी कारणवश छिंदवाड़ा और रतलाम में लॉकडाउन एक अप्रैल को रात दस बजे से पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक तथा बैतूल में दो अप्रैल की रात दस बजे से पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक तथा खरगौन में दो अप्रैल की रात आठ बजे से पांच अप्रैल की शाम छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला प्रशासन ने जिले में छह से 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया है।

दिल्ली में भी कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि दिल्ली सरकार के द्वारा फिलहाल लॉकडाउन लगाने से इंकार कर दिया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि लॉकडाउन इस समस्या का हल नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में इसकी जरूरत महसूस हुई तो जनता की राय से निर्णय लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here