कंगना के खिलाफ लगातार कांग्रेस का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। कंगना लगातार ट्विटर पर अपनी बातों के कारण विवाद में रहती हैं। साफ और स्पष्ट शैली में जवाब देने के कारण इस समय भारतीय राजनीति में उनकी बहुत सारे आलोचक उत्पन्न हो गए हैं। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कांग्रेस नेताओं ने धमकी दी कि अगर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्वीट को लेकर किसानों से माफी नहीं मांगी तो एक्ट्रेस को जिले में फिल्म की शूटिंग नहीं करने देंगे। इसपर भाजपा नेता और प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को इस मामले में कहा कि, प्रदेश सरकार यह सुनिश्चत करेगी कि शूटिंग के दौरान ‘बहन-बेटी’ कंगना को कोई दिक्कत न हो।
कंगना की नई फिल्म ‘धाकड़ (Dhakad)’ की बैतूल जिले के सारणी इलाके में शूटिंग चल रही है। कुछ समय पहले ही प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के सचिव मनोज आर्य और बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेकराम यादव ने बुधवार को बैतूल में एक तहसीलदार को इस मामले में एक ज्ञापन सौंपा था। इसी क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस पर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें छोड़़ी और लाठियां भी भांजी। कांग्रेस विधायक निलय डागा का कहना है कि, “कंगना ने किसानों का अपमान किया है, बैतूल किसान प्रधान जिला है, इसीलिए हमने उनसे किसानों को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगने कहा था। कांग्रेस का प्रदर्शन शातिपूर्ण था, मगर भाजपा के इशारे पर बलप्रयोग किया गया। कांग्रेस ने आजादी की खातिर गोरों से लड़ाई लड़ी थी अब चोरों से लड़ रही है।”
सारणी एसडीओपी अभयराम चौधरी का कहना है कि, “पुलिस ने किसी पर भी लाठीचार्ज नहीं किया और न ही किसी की गिरफ्तारी की गई है। विरोध कर रहे कांग्रेसियों को पानी की बौछार के माध्यम से तितर-बितर जरूर किया गया था।”