गूगल मेप के स्थान पर लोग करेंगे इस ऐप का प्रयोग, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत उठाया गया कदम

0
442
Kiev, Ukraine - May 16, 2014: Man in the car planning a route using a Google Maps application on Apple iPhone 5S. Google Maps is a most popular web mapping service for mobile provided by Google inc.

लगातार आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारतवासी अपने द्वारा बनाए गए ऐप अपने द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रयोग करना चाहते हैं, चाहे वह टेक्निकल क्षेत्र हो या फिर कोई और,भारतवासी अब यह चाहते हैं कि उनके देश में बनी हुई चीजों का ही प्रयोग उनके द्वारा किया जाए इसलिए पहले ट्विटर के स्थान पर कू ऐप बनाया गया, व्हाट्सएप के स्थान पर व्हाट्सएप संदेश ऐप सबके सामने आया और अब भारतवासी गूगल मैप के स्थान पर भी एक बड़ा डिजिटल ऐप उपलब्ध कराने की कोशिश में है।

भारत को बहुत जल्द ही अपना नेगीवेशन ऐप मिल जाएगा । इसके अलावा मैपिंग पोर्टल तथा वास्तविक लोकेशन डाटा सर्विस भी इसी ऐप पर उपलब्ध हो जाएगी। गूगल मैप्स के स्थान पर एक बड़ा विकल्प देने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान तथा मैप इन इंडिया कंपनी ने पूरी तरह से स्वदेशी मैपिंग पोर्टल तथा भू स्थानिक सेवाओं की शुरुआत करने की बात कही है।

ऐप में रियल सैटेलाइट इमेज होंगी जिसको इसरो के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
स्वदेशी नेविगेशन ऐप बिल्कुल मुफ्त डाउनलोड किया जा सकेगा।
यह स्वदेशी ऐप गूगल मैप से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगा ।
इस ऐप में किसी भी प्रकार का कोई विज्ञापन नहीं दिखाई देगा ।
इस ऐप में भारत की एकता और अखंडता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here