कांग्रेस पार्टी का गढ़ रही अमेठी में, जानिए किसका होगा राजतिलक? ज्योतिषाचार्य ने की भविष्यवाणी

हमेशा कांग्रेस पार्टी की विरासत समझी जाने वाली अमेठी सीट को लेकर अब खूब चर्चा की जा रही हैं कि क्या आप गांधी परिवार का कोई व्यक्ति ही अमेठी से विधानसभा चुनाव जिताएगा या फिर भारतीय जनता पार्टी के प्रभाव के कारण अमेठी में एक बार फिर भगवा ध्वज लहराएगा।

0
248

अमेठी एक ऐसा क्षेत्र हैं जहाँ हमेशा ही कांग्रेस पार्टी का बोलबाला रहा है। पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा गाँधी और फिर संजय गाँधी से राजीव गाँधी तक हमेशा कांग्रेस पार्टी का ही कोई न कोई व्यक्ति ही सदैव यहाँ से निर्वाचित होता रहा है। वर्तमान में राहुल गाँधी को हराकर स्मृति ईरानी यहाँ से सांसद बनी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को करारी हार का सामना करना पड़ा। अब विधानसभा चुनावों में भी ये चर्चाएं हो रही है कि अमेठी के क्षेत्र में कौन सी पार्टी अपने प्रत्याशियों को जीत दिला पायेगी और किसको हार का सामना करना पड़ेगा?

इसी मामले को एक ज्योतिषचार्य ने भविष्यवाणी की है। आपको बता दें कि राशि के आधार पर अमेठी विधान सभा सीट की राशि का निर्धारण करें, तो अमेठी का अ अक्षर मेष राशि के अंतर्गत आता है। ऐसे में मेष राशि वाली विधान सभा सीट अमेठी से यदि मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि वाले प्रत्याशियों के हाथों में विजय आ सकती है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस राशि के अंतर्गत कौन-कौन से अक्षर वाले नाम आते हैं-

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

आपको बता दें 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले हमेशा यह माना जाता था कि यहां पर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी ही विजयी हो सकता है। लोग मानते थे कि जिस पर गांधी परिवार का आशीर्वाद होगा वही व्यक्ति अमेठी की किसी भी विधानसभा से निर्वाचित होकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहुंचेगा। लेकिन 2019 में स्मृति ईरानी के जीतने के बाद ऐसी बातों पर विराम लग चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here