कांग्रेस पार्टी देश पर सत्ता स्थापित करना चाहती हैं। लेकिन पार्टी के भीतर विवाद ही पार्टी को खाते जा रहे हैं। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करना उसके बाद सचिन पायलट के बगावती सुर इस बात पर मोहर लगाते हैं कि कांग्रेस में अभी भी एक कुशल नेतृत्व की कमी है। इसी बीच देवरिया में शनिवार को पार्टी बैठक के दौरान एक महिला कार्यकर्ता तारा यादव के साथ भी अभद्रता की गई। दरअसल शनिवार को चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में अचानक उस वक्त हंगामा हुआ जब पार्टी की नेता तारा यादव पर आरोप लगा कि उन्होंने प्रदेश प्रभारी सचिन नायक पर हमला बोल दिया। इसके बाद देखते ही देखते हाथापाई शुरू हुई कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि इस दौरान नायक पर गुलदस्ता फेंका गया।
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “सुबह मैंने एक वीडियो देखा है जिसमें एक महिला को राजनीतिक दल की बैठक में बुरी तरह से मारा जा रहा है। हम चाहते हैं कि महिलाएं राजनीति में आएं लेकिन यदि ऐसा करता होगा तो हम कैसे उनको राजनीति में लाने के लिए बढ़ावा देंगे? मैं उत्तर प्रदेश की पुलिस से अपील करती हूं कि सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाए। “इसके अलावा उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में कहा, ” मानसिक रूप से बीमार लोग कैसे राजनीति में चले जाते हैं इस मामले में मैं संज्ञान देती हूं!… “
देवरिया में जिस महिला के साथ हाथापाई का मामला सामने आया उन्होंने रविवार को अपनी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ” एक तरफ हमारी पार्टी के नेता हाथरस पीड़ित के लिए न्याय मांग रहे हैं, तो दूसरी तरफ दुष्कर्मी को पार्टी टिकट दे रही है। यह गलत निर्णय है!.. यह हमारी पार्टी की छवि को खराब करेगा। ” इस पूरे मामले में कांग्रेस में बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के नेता दीनदयाल यादव तथा अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है इसके साथ ही प्रकरण की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें तलत अजीज, शहला अहरारी तथा चंद्रकला पुष्कर को शामिल किया गया है।