वैक्सीन को लेकर फैलाया जा रहा है भ्रम, वैक्सीन से नहीं हार्ट अटैक के कारण हुई थी मुरादाबाद के वार्ड बॉय की मौत

देश में लगातार कोरोना की वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। इसी बीच यह बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के जिला अस्पताल में जिस वार्ड बॉय की मृत्यु हुई थी उसकी मृत्यु का कारण कोरोना की वैक्सीन नहीं बल्कि हार्टअटैक है।

0
391

देश में बहुत सारे लोग कोरोना की वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं और बहुत सारे लोग कोरोना की वैक्सीन का स्वागत कर रहे हैं। वहीं कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि मुरादाबाद के जिला अस्पताल में एक बोर्ड बॉय की मृत्यु का कारण कोरोना की वैक्सीन है लेकिन अब यह बात साफ हो चुकी है कि उसकी मौत कोरोना टीकाकरण के कारण नहीं बल्कि हार्ट अटैक था। सोमवार को वार्डबॉय के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमसी गर्ग, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दीपक वर्मा, पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। डॉ शशि भूषण, डॉक्टर आरपी मिश्रा, डॉ निर्मल ओझा की टीम ने पोस्टमार्टम किया उसके बाद उन्होंने बताया कि वार्डबॉय की मृत्यु हार्टअटैक के कारण हुई थी। अस्पताल की ओर से यह बताया जा रहा है कि जिस समय वार्डबॉय को वैक्सीन लगाई गई थी तभी और लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। और वे सभी स्वस्थ हैं।

भारत में कोरोना की वैक्सीन से अभी तक किसी प्रकार के साइड इफेक्ट की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ कई अन्य देशों में वैक्सीन के साइड इफेक्ट नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि इजरायल में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के पश्चात करीब 13 लोगों को फिजिकल पैरालाइसिस हो गया है। इस पैरालाइसिस से पीड़ित एक व्यक्ति ने जी न्यूज को बताया कि लगभग 28 घंटे तक आधे चेहरे पर लगवा रहा बाद में भी यह पूरी तरीके से ठीक नहीं हुआ हालांकि जहां इंजेक्शन लगा उस जगह के अलावा कहीं पर भी दर्द नहीं है। 20 दिसंबर 2020 को इजरायल ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी इस अभियान के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here