चुनाव आते-आते बदल गए रंग, धर्मनिरपेक्ष नेता से हिंदू बनने की होड़ में लगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, मंदिर जाने में कुछ भी गलत नहीं हैं। मैं हिंदूं हूं इसलिए मैं मंदिर जाता हूं। इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

0
237
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टी अपना अपना वोट बैंक हासिल करने में लगी हैं। इसी चरण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी प्रदेश के हिंदू वोट को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं। यह चुनावों का ही नतीजा है कि कभी खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले नेता भी अब खुद को हिंदू बताने लगे हैं। केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, मंदिर जाने में कुछ भी गलत नहीं हैं। मैं हिंदूं हूं इसलिए मैं मंदिर जाता हूं। इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। एएनआई से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने खुद पर लगे सॉफ्ट हिंदुत्व के कई आरोपों के जवाब भी दिए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा  ‘क्या आप मंदिर जाते हो? मैं भी मंदिर जाता हूँ। मंदिर जाने में कोई बुराई नहीं है। जब आप यहां जाते हैं तो आपको शांति का अनुभव होता है। उनकी (सॉफ्ट हिंदुत्व का आरोप लगाने वालों को) आपत्ति क्या है? कोई आपत्ति क्यों होनी चाहिए? मैं मंदिर जाता हूं क्योंकि मैं हिंदू हूं।” गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बयान पर टिप्पणी करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रमोद सावंत हमारी नकल कर रहे हैं। जब मैंने कहा कि हम बिजली मुफ्त देंगे, तो उन्होंने पानी मुफ्त दिया। जब मैंने कहा कि हम रोजगार भत्ता देंगे, तो उन्होंने लगभग 10,000 नौकरियों की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here