उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा,” जो लोग कभी कहते थे कि राम तो काल्पनिक हैं, वह कहने लगे हैं कि राम तो सत्य है!..यही परिवर्तन है,राम के अस्तित्व को नकारने और राम भक्तों पर गोली चलाने वालों को आज राम भक्तों की ताकत का एहसास हो गया है।कार सेवा के समय यही तो हम कहते थे, कारसेवकों और राम जन्मभूमि का विरोध मत करो…अंततः हम विजयी हुए।”
हम आपको बता दें अखिलेश यादव ने शनिवार को अयोध्या के संतो से मुलाकात की थी। अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा था, ” अयोध्या के विविध धर्मों के धर्म गुरुओं का स्नेह सानिध्य और आशीर्वाद मिला। समाजवादी पार्टी की सरकार में आने पर हम अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी धार्मिक स्थलों और नागरिकों को कर मुक्त कर देंगे। जिससे प्रदेश में राम राज्य की अवधारणा फलीभूत हो!…हम जनकल्याण के सच्चे दिए जलाएंगे। ”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा,”पहले सरकार आती थी तो जमीन पर कब्जा अभियान चलता था…आज कोई गुंडा इस तरह का काम नहीं करेगा,नहीं तो दूसरे लोक का रास्ता उसके लिए खोल दिया जाएगा।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा,”प्रशासनिक और पुलिस सेवा के लिए तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्रों के लिए हर जिले में एक सॉफ्टवेयर लॉन्च करने जा रहे हैं। जिससे उसे तैयारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।”