मध्य प्रदेश के कुछ कलेक्टर ने अपने-अपने जिलों में पटाखों को छोड़ने के लिए एक समय सीमा तय कर दी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका विरोध किया । मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को संभागायुक्त और ट्रैक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पाठकों के लिए समय निर्धारित करने के आदेशों पर नाराजगी जताई ।उन्होंने कहा, ” दीपावली पर विदेशी और चीनी पटाखे नहीं चलेंगे!. देसी पटाखे चलाएं!.. साल भर में दीपावली एक ही बार आती है!कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार दिवाली मनाई जाए!” उन्होंने यह भी कहा, ” पटाखा के संबंध में अलग-अलग जिले के कलेक्टर अलग-अलग आदेश जारी कर रहे हैं,इसकी जरूरत नहीं है। ” उन्होंने कहा, “कलेक्टर दिवाली के मेले को प्रतिबंधित ना करें!.. कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मेले की तैयारी कराएं और व्यवस्था बनाएं!”
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश को 24 घंटे में ही पलट दिया। कलेक्टर ने गुरुवार को कहा था, ” दीपावली पर सिर्फ 2 घंटे रात 8:00 से 10:00 बजे तक पटाखे चलाने की इजाजत होगी । लेकिन गृहमंत्री ने शुक्रवार को कहा खूब पटाखे चलाओ!.. कोई समय तय नहीं है!… दिवाली खूब जोर से मनाए, बस कोविड-19 की गाइडलाइंस का ध्यान रखें!.. “