उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के चुनाव को लेकर भाजपा में मनन-मंथन तेज हो गया है। ऐसे में बड़े चेहरों के राज्यसभा में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसमें कुछ नाम दूसरे राज्यों के लोगों के भी हो सकते हैं जो चौकाने वाले साबित होगें। फिलहाल अंतिम फैसला दिल्ली से होना है।
आपको बता दें भाजपा की कोशिश 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरोकारों व समीकरणों में फिट बैठने वाले चेहरों को ही राज्यसभा भेजने की है।
इन 10 सीटों में मुख्य रूप से वर्तमान में यूपी से राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह, नीरज शेखर और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। इन लोगों को पार्टी हाईकमान की तरफ से नामांकन की तैयारी का संकेत दे दिया गया है।
इसके अलावा कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो राज्य से बाहर के हैं जैसे बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम भी जोर सोर से लिया जा रहा है कयास लगाया जा रहा है कि संबित पात्रा को राज्यसभा भेजा जा सकता है।
इसके साथ ही पिछले दिनों उमा भारती की तरफ से लगातार ये संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास नहीं लिया है। मतलब कि उनका नाम भी चर्चा में आ रहा है।
पिछड़े और हिंदुत्ववादी चेहरे विनय कटियार के नाम के भी कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में देखा जाए तो भाजपा ब्राह्मण विरोधी राजनीति कर रही है ऐसा माहौल तैयार किया जा रहा है इसलिए भाजपा एक ब्राह्मण चेहरा भी देखने को जरूर सोचेगी। हाथरस सहित प्रदेश के अन्य कुछ स्थानों के घटनाक्रम को देखते हुए पार्टी के अंदरखाने एक सीट अनुसूचित जाति के किसी बड़े चेहरे को देने की चर्चा है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India