इन 3 कारणों की वजह से दिल्ली कैपिटल्स जीत सकती है आईपीएल 2020 का खिताब

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। जिस तरह से दिल्ली ने अभी तक इस सीजन में प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की दिल्ली की टीम इस बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।

0
318

19 सितंबर से शुरू हुए आईपीएल 2020 का सफर आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है। लेकिन अभी तक सभी टीमों ने जिस तरह से प्रदर्शन दिखाया है उसे देखते हुए यह यह कहना काफी मुश्किल है कि इस बार आईपीएल ट्रॉफी का प्रबल दावेदार कौन है? अंक तालिका में मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर काबिज है जबकि आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। कुल मिलाकर इस बार हर साल अंक तालिका में निचले स्थान पर रहने वाली टीमों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जिस टीम ने सभी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है उसमें दिल्ली कैपिटल्स का नाम सबसे ऊपर है। युवा खिलाड़ी और नए इरादों के साथ आईपीएल T20 का सफर शुरू करने वाली दिल्ली की टीम नए अंदाज में नजर आ रही है।

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी। पहला प्लेऑफ मुकाबला वो जीत भी गए थे लेकिन दूसरे में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार अय्यर की टीम ख़िताब जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। कई पूर्व खिलाड़ी और अन्य टीमों के कप्तान इस बात को मान चुके हैं कि दिल्ली की टीम आईपीएल 2020 के खिताब की प्रबल दावेदार है। दिल्ली की टीम अगर अपने हालिया फॉर्म को जारी रखती है तो वह पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है। दिल्ली की जीत के यूं तो कई कारण है। लेकिन आज हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2020 का खिताब अपने नाम कर सकती हैं।

गेंदबाज़ी आक्रमण

पिछले साल से दिल्ली की टीम की गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी स्ट्रैंथ साबित हुई है। इस बार तेज गेंदबाजी में नोर्खिया ने दिल्ली की गेंदबाज़ी को और भी मजबूत कर दिया है। कासिगो रबाडा इस साल अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है। रबाडा और नोर्खिया के अलावा दिल्ली के पास मोहित शर्मा, देशपांडे और हर्षल पटेल जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है। जबकि स्पिन अटैक के लिए दिल्ली के पास अश्विन, अक्षर पटेल और संदीप लामिचाने का विकल्प मौजूद है। मार्कस स्टोइनिस भी जरुरत पड़ने पर बेहतरीन गेंदबाजी कर लेते हैं। कुल मिलाकर दिल्ली का बोलिंग अटैक इस समय फॉर्म में है जिसके दम पर दिल्ली आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।

बेहतरीन ऑलराउंडर्स

किसी भी टीम की जीत में ऑलराउंडर्स अहम भूमिका अदा करते है। वहीँ दिल्ली के पास इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे मार्कस स्टोइनिस है जो अकेले दम पर दिल्ली को इस सीजन में कई मैच जितवा चुके है। वहीं अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और रविचंद्रन अश्विन जैसे ऑलराउंडर भी टीम में हैं जो गेंद के अलावा बल्ले से भी उपयोगी योगदान देते हैं। ये सभी मैच के अंत में कई बड़े शॉट्स खेल सकते है।

बेंच स्ट्रेंथ

दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआत में ही इशांत शर्मा और अमित मिश्रा के चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने का झटका लग चुका था लेकिन मजबूत बेंच स्ट्रेंथ के चलते दिल्ली को इसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। संदीप लामिचाने जैसे स्पिनर को इस सीजन अभी तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं मोहित शर्मा और आवेश खान को भी ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। ये सभी खिलाड़ी टी-20 के बेहतरीन प्लेयर्स है। ऐसे में दिल्ली आने वाले समय में अपने इन खिलाडियों को ट्रंप कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।

Image Source: Tweeted by @DelhiCapitals

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here