लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं। नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान बेहद नाराज हैं और उनका कहना है कि प्रदेश में दोबारा डबल इंजन की सरकार तो बनेगी लेकिन वह सरकार एलजेपी और बीजेपी के गठबंधन की होगी ना कि बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन की। इसी मामले को लेकर एलजेपी मुखिया चिराग पासवान ने अपने ट्विटर पर सुबह एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ” आप सभी से अनुरोध है की जहां भी @LJP4India के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानो पर #बिहार1stबिहारी1st को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशीयो को वोट दें व अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथीयों @BJP4Delhi को दें।आने वाली सरकार #नीतीशमुक्त सरकार बनेगी।#असम्भवनीतीश”
आप सभी से अनुरोध है की जहां भी @LJP4India के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानो पर #बिहार1stबिहारी1st को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशीयो को वोट दें व अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथीयों @BJP4Delhi को दें।आने वाली सरकार #नीतीशमुक्त सरकार बनेगी।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2020
विपक्षी पार्टियों पर चिराग पासवान का कहना है कि जब प्रदेश में नीतीश कुमार की सरकार है तो सवाल भी नीतीश कुमार से पूछा जाएगा ना कि विपक्ष से। चिराग पासवान का कहना है कि नीतीश कुमार कि पिछले 15 सालों की कोई भी ऐसी उपलब्धि नहीं है। जिसके दम पर वह जनता से वोट मांग सके। वह लालू यादव के शासनकाल का डर दिखाकर वोट मांग रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मांग कर मुख्यमंत्री बनने की चाह रख रहे हैं। मैं शेर का बच्चा हूं और अकेला जंगल चीरने निकला हूं! प्रदेश में कुछ भी हो लेकिन नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहिए।
Image Source: Tweeted by @iChiragPaswan