कोरोना की तीसरी लहर से पहले ही 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों को लगेगा टीका, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि संक्रमण की तीसरी लहर के आने से पहले ही 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों तथा उनके माता-पिता को टीका लगा दिया जाएगा। इसके अलावा सभी जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी।

0
517
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

कोरोना संक्रमण की कम होती हुई रफ्तार अब एक और संकट सामने लेकर आ रही है। एक तरफ संक्रमण कम हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस जैसी बीमारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहराने से पहले ही 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों और उनके माता-पिता को टीका लगा दिया जाएगा। इसके अलावा सभी जिलों में न्यायिक अधिकारियों उनके परिजनों तथा मीडिया कर्मियों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। जिसकी शुरुआत लखनऊ और नोएडा में पहले ही कर दी गई है।

हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच में भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है। प्रदेश में व्यापक पैमाने पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इटावा में एक लाख 20 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगने पर मुख्यमंत्री ने खुशी भी जाहिर की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निश्चित रूप से इटावा के लोग जागरूक हैं और प्रशासन ने भी वैक्सीनेशन को लेकर गति बढ़ाई है।

गरीबों की मदद के लिए आगे आई केंद्र सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना का निःशुल्क वितरण 20 मई से प्रदेश भर में शुरू कर दिया गया है। प्रदेश सरकार अपनी ओर से रेहड़ी, पटरी, नाई, मोची, पल्लेदार मजदूर व रोज कमाने-खाने वाले लोगों को जून-जुलाई व अगस्त महीने में निःशुल्क राशन के साथ गरीब कल्याण योजना के तहत भत्ता भी उपलब्ध कराएगी, इसके लिए व्यापक पैमाने पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here