उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पहुंचे सिविल अस्पताल, ड्राई रन का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल पहुंचकर dry-run का जायजा लिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम इलेवन की बैठक में कहा कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा। आज शाम में प्रधानमंत्री के साथ होने वाली वर्चुअल मीटिंग में भी शामिल होंगे।

0
370
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के अनुसार 16 जनवरी को देशभर के अस्पतालों में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक लखनऊ के हजरतगंज सिविल अस्पताल में पहुंचे और वहां जाकर dry-run का जायजा लिया। आज तीसरी बार dry-run करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन चुका है। हम आपको बता दें इससे पहले 2 जनवरी को लखनऊ और फिर 5 जनवरी को प्रदेश भर में कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल किया जा चुका है। मीडिया की रिपोर्ट बताती हैं कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 1500 टीकाकरण केंद्र और 3000 बूथ बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने टीम 11 की बैठक को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है और वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज होने वाली वर्चुअल मीटिंग में भी शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि टीकाकरण की तैयारियों को लेकर 11 जनवरी से पूरे प्रदेश के 1500 केंद्रों पर ड्राई रन का फाइनल अभियान चल रहा है। कोल्ड चैन मजबूत रहें और सुरक्षित ढंग से वैक्सीन टीकाकरण केंद्र तक पहुंचे इसकी व्यवस्था भी की जा रही है। पहले दो dry-run में मिली खामियों के आधार पर कोल्ड चैन से लेकर टीकाकरण के अंतिम चरण तक सभी की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। फिलहाल प्रदेश टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी जिलों में बनाए गए 15 से टीकाकरण केंद्र पर यह ट्रायल हो रहा है। लाभार्थियों को मैसेज भेजा जाएगा मैसेज में उन्हें कहां किस टीकाकरण केंद्र पर कितने बजे पहुंचना है इसकी जानकारी भी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here