केंद्र सरकार ने ट्विटर को दी लास्ट वार्निंग, नए IT नियम माने या फिर परिणाम भुगतने के लिए हो जाएं तैयार

केंद्र सरकार ने ट्विटर को नए डिजिटल नियम लागू करने को लेकर अंतिम चेतावनी दी है। आईटी मंत्रालय की तरफ से भेजे गए नोटिस में साफ-साफ कहा गया है कि कंपनी जल्द से जल्द नए नियम लागू करे नहीं तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

0
521

केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। सरकार की कई चेतावनी के बाद भी ट्विटर सरकार की मांग मानने को तैयार नहीं है। वहीं दूसरी तरफ आज भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के टि्वटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया। उपराष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट के साथ हुई इस घटना के बाद लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार ट्विटर के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकती है।

सरकार ने कहा कि ट्विटर को नए आईटी नियमों का पालन करने के लिए आखिरी नोटिस दिया जा रहा है। अगर नियमों का पालन नहीं हुआ तो आईटी एक्ट 2000 की धारा 79 के तहत मिली छूट को खत्म कर दिया जाएगा और ट्विटर को आईटी एक्ट और अन्य दंडात्मक प्रावधानों के तहत कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।

मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि ये नियम 26 मई, 2021 से प्रभावी हैं, लेकिन सद्भावना के तहत टि्वटर इंक को एक आखिरी नोटिस के जरिये नियमों के अनुपालन का अवसर दिया जाता है। उसे तत्काल नियमों का अनुपालन करना है। यदि वह इसमें विफल रहती है, तो उसे जो छूट मिली है, वह वापस ले ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here