कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में तीन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस

0
540

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे देश में हाहाकार मच गया है। अब उनके खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में आईपीसी की धारा 188, धारा 269 और धारा 270 के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। देश में किसी बड़ी हस्ती को कोरोनावायरस होने का यह पहला मामला शुक्रवार को सामने आया है। फिलहाल वह लखनऊ के ही एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनके परिवार को भी आइसोलेशन में रखा गया है।

गौरतलब है कि कनिका कपूर 15 मार्च को लंदन से लखनऊ पहुँची थीं। उनके ऊपर लगे आरोपों के अनुसार एयरपोर्ट पर जाँच के दौरान वह वॉशरूम में छिप गई थीं और बाद में सिक्योरिटी स्टाफ के साथ सेटिंग के बाद वह बिना टेस्ट के ही बाहर निकल गई थीं। इसके बाद कनिका लखनऊ में कुछ इवेंट्स और पार्टीज़ में भी शामिल हुईं। कनिका के पिता राजीव कपूर ने बताया कि पिछले 3-4 दिनों में वह तकरीबन 300-400 लोगों से मिली हैं।

खबर है कि जिन पार्टीज़ में कनिका ने शिरकत की है, उसमें उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेताओं समेत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे। हालांकि कनिका ने अपने पिता की बात का खंडन किया है और कहा है कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हुई हैं। कनिका के कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव की खबर मिलने के बाद वसुंधरा राजे ने भी खुद को घर में कैद कर लिया है। इसके अलावा वह लखनऊ में जिन हॉटल्स और अन्य जगह गई है, उन्हें बंद कर सैनिटाइज़ किया जा रहा है।

Image Source: Tweeted by @TheKanikakapoor

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here