आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों को मिलेगा 10% का आरक्षण, उत्तर प्रदेश सरकार ने लगाई मोहर

उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों को 10% का आरक्षण सरकारी नौकरियों में मिलेगा। इस मामले पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सरकार ने पत्र लिख दिया है। 1 फरवरी 2019 के बाद जिस भी परीक्षा का विज्ञापन जारी हुआ है उसमें इस आरक्षण को लागू किया जाएगा।

0
379
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

उत्तर प्रदेश की जनता यह मानती है कि पिछली सरकारों में से योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। कानून व्यवस्था तथा रोजगार के मामले में पिछली सरकारों से काफी बेहतरीन प्रदर्शन योगी सरकार रहा है। बताया जा रहा है अब उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण दे दिया जाएगा। इस मामले पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पत्र लिख दिया गया है। इस पत्र के अनुसार 1 फरवरी 2019 के बाद जिस भी परीक्षा का विज्ञापन जारी हुआ है उसमें इस आरक्षण को लागू किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने के अध्यक्ष प्रवीण कुमार के मुताबिक़, विभाग द्वारा स्थिति साफ किए जाने के बाद जो भी विज्ञापन निकाला है और उसकी परीक्षा नहीं हुई है, उसमें आर्थिक रूप से कमजोर को 10 फ़ीसदी आरक्षण देने के संबंध में जल्द ही पत्र जारी किया जाएगा। इसी के आधार पर पात्रों को आरक्षण का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here