मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन, 5 मंत्रियों को दिलाई गई शपथ, सिंधिया समर्थक भी शामिल

0
245

कोरोना संकट के बीच विवादों में घिरी मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। 29 दिन पहले शपथ लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने नवगठित राज्य मंत्रिमंडल के साथ बैठक भी की। शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में 5 नेताओं को एंट्री मिली। राज्यपाल लाल जी टंडन ने नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह, तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। हालांकि छोटा मंत्रिमंडल होने की वजह से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की पिछली सरकार में मंत्री रहे दिग्गज नेताओं को इस बार कैबिनेट के पहले विस्तार में जगह नहीं मिली।

पहले मंत्रिमंडल गठन के बाद जिन दिग्गज नेताओं को होल्ड पर डाला गया उसमे विधायक गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, गौरीशंकर बिसेन, विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया, राजेंद्र शुक्ला और रामपाल सिंह जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं। बता दें कि तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक होने की वजह से पहले ही मंत्रिमंडल में जगह मिल गई। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी जाने वाले इन नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यंत्री बनाने में अमह भूमिका निभाई थी।

गौरतलब है कि इस शपथ समारोह में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। समारोह में सोशल डिस्टैंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया गया। शिवराज सिंह चौहान के इस समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहीं।

Image Source: Tweeted by @AIRNewsHindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here