भारत में बहुत सारे स्थानों पर अभी भी महिलाओं का शोषण जारी है। हालांकि महिलाओं के शिक्षित होने के पश्चात और समाज में उन्हें उपयुक्त स्थान मिलने के बाद अब महिलाओं के शोषण में कुछ कमी तो आई है, लेकिन अभी भी भारत को पूरी तरह से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों से मुक्त नहीं रखा जा सकता। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री फातिमा सना शेख को अभी बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कुछ साल हुए हैं और कुछ सालों में ही उन्होंने अपने लिए के खास स्थान तैयार किया है।एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि जब भी केवल 3 साल की थी तब उनके साथ भी छेड़छाड़ की गई थी।महिलाओं के लिए यह एक ऐसे कलंक की बात होती है जिसे वे बता भी नहीं सकती।
उन्होंने कहा, “मगर अब मैं उम्मीद करती हूं कि जमाना बदल गया है। अब सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर देश और दुनिया भर में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ी है। पहले तो यही कहा जाता था कि इन सब के बारे में बात ना करो, लोग गलत समझेंगे!” कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया, “मैंने कास्टिंग काउच का भी सामना किया है जीवन में ऐसा समय भी आया जब यह कहा गया कि तुम्हें जॉब तब मिलेगी जब तुम सेक्स करोगी। इस वजह से ऐसा कई बार हुआ कि मेरे हाथ से फिल्मों में काम करने के सारे मौके निकल गए कई बार तो ऐसा भी हुआ कि मैं किसी फिल्म का हिस्सा हूं और मुझे सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि मेरी जगह किसी को रिफरेंस के कारण रखा गया।”
फातिमा सना शेख ने कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी कार्य किया है और वे दो दशक से इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा हैं। वह इश्क, चाची 420, वन टू का फोर और बड़े दिलवाला जैसी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आई थी।