इंडोनेशिया से आई बड़ी खबर, शिकायतों के चलते मस्जिदों के लाउडस्पीकर से कम की गई आवाज, लंबे समय से चल रहे थे विरोध प्रदर्शन

विश्व के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में शिकायतों के चलते मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज कम की गई है। माना जा रहा है कि लगभग 70 हजार से ज्यादा मस्जिदों के साउंड सिस्टम की ध्वनि को कम करने का काम किया गया है।

0
248
प्रतीकात्मक चित्र

विश्व के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में मस्जिदों पर लगे हुए लाउडस्पीकर्स की आवाज कम कर दी गई है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद करीब 70000 मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज को घटाया गया है। यह घटना बहुत आसान नहीं थी इसके लिए वहां के स्थानीय निवासियों ने एक लंबा संघर्ष किया है। आपको बता दें इससे पहले सऊदी अरब में भी अजान को लेकर नए नियम तैयार किए गए हैं और बेंगलुरु में भी कुछ ऐसे ही नियमों पर बात चल रही है। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि मस्जिदों से निकलने वाली आवाज से लोगों के द्वारा चिड़चिड़ापन और अवसाद में जाने की घटनाएं सामने आ रही थी। देश में ऐसी कोई घटना ना घटे इसलिए यह फैसला लिया गया।

ऐसे मामलों पर गंभीर विचार विमर्श के बाद इंडोनेशिया की मस्जिद परिषद (Mosque Council of Indonesia) की सिफारिश पर अमल करते हुए लोगों को इस मामले में राहत दी गई। इस काउंसिल के पदाधिकारियों ने बताया कि देश की अधिकतर मस्जिदों का साउंड सिस्टम ठीक नहीं था इसीलिए आवश्यकता से ज्यादा साउंड मस्जिदों से निकलता था। द जकार्ता पोस्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना की शुरुआत ग्रेटर जकार्ता एरिया से की गई। मस्जिदों के साउंड सिस्टम की आवाज कम करने के लिए बहुत सारे टेक्निशियंस की सहायता भी ली गई है। बताया जा रहा है कि लगभग 70000 मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज कम की गई है। इस घटना के बाद बहुत सारे लोग इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं तो बहुत सारे लोग इस फैसले का विरोध भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here