मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐलान, गुंडों माफियाओं से मुक्त कराई जमीन पर बनेंगे कर्मचारियों के मकान

0
259
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैसे हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी वे अपने कार्यों के कारण तो कभी वे भाषणों के कारण प्रासंगिक रहते हैं। इसी बीच योगी सरकार ने ऐलान किया है कि माफियाओं तथा अपराधियों से मुक्त कराई गई जमीन पर सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान तैयार किए जाएंगे। मुख्यमंत्री की ओर से इस योजना को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश आवास विभाग को दे दिए गए हैं।

वही आपको बता दें इन संपत्तियों पर गरीबों के मकान बनाने की तैयारी भी चल रही है। शुक्रवार को अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने योजनाओं के चरणों पर विचार विमर्श किया। उन्होंने प्रदेश में माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के आशियाने जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास मूलभूत आवश्यकता है। हर परिवार को आवास मिलना ही चाहिए। ऐसा बताया जा रहा है कि सरकारी नौकरियों के समूह ग और घ के कर्मचारियों के लिए यह मकान तैयार किए जाएंगे। इसके बाद में पत्रकारों और वकीलों के लिए भी मकान तैयार करने की योजना सरकार लाने वाली है।

अपराधियों के खिलाफ चला योगी सरकार का हंटर

राजस्व विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 15 अगस्त तक करीब 62423.89 हेक्टेयर यानि 1,54,249 एकड़ से अधिक भूमि को मुक्त कराया गया है। आपको बता दें कि अब तक राजस्व विभाग ने 2464 अतिक्रमणकारियों को चिह्नित करते हुए 187 भूमाफियाओं को जेल भेजा है और 4407 एफआईआर कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here