सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने वाले हो जाएँ खबरदार, शस्त्र लाइसेंस मिलने में होगी मुश्किल

अगर आप सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करते हैं तो उत्तराखंड की सरकार आप को शस्त्र लाइसेंस प्रदान नहीं करेगी। आप को लाइसेंस देने से पहले आपकी सोशल मीडिया अकाउंट्स की गतिविधियों को चेक किया जाएगा यदि वहां पर कोई भी ऐसी भी गतिविधि है जिसे राष्ट्र विरोधी माना जाए तो आपका शस्त्र लाइसेंस रद्द हो सकता है या आपको लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।

0
333
सांकेतिक चित्र

अपनी सुरक्षा के लिए हथियार बहुत आवश्यक है वहीं इन हथियारों का दुरुपयोग दूसरे के लिए हानिकारक भी हो जाता है। अब यह बताया जा रहा है कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक आदि पर कोई भी राष्ट्र विरोधी पोस्ट करता है तो उसे शस्त्र लाइसेंस मिलने में मुश्किल हो सकती हैं। मंगलवार शाम को यह घोषणा की गई है कि यदि आप उत्तराखंड के निवासी हैं और आपकी सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का राष्ट्र विरोधी पोस्ट है तो आपको शस्त्र लाइसेंस नहीं मिलेगा। आपके द्वारा की गई इस हरकत से शस्त्र लाइसेंस मिलने में रुकावट आ सकती है।

ज़ी न्यूज़ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को शस्त्र लाइसेंस देने से पहले उत्तराखंड की सरकार आवेदक के सोशल मीडिया की गतिविधि को जाचेगी। लगाता यह देखा गया है कि बहुत सारे लोग देश विरोधी पोस्ट करते हैं जिनके कारण दो संप्रदायों के बीच में हिंसा भड़क जाती है और हिंसा का परिणाम होता है कि देश और राज्य की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचता है। मुकदमे चलते रहते हैं,अपराधी खुले घूमते हैं ऐसे में इस तरह के अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उत्तराखंड की सरकार ने की निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here