अपनी सुरक्षा के लिए हथियार बहुत आवश्यक है वहीं इन हथियारों का दुरुपयोग दूसरे के लिए हानिकारक भी हो जाता है। अब यह बताया जा रहा है कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक आदि पर कोई भी राष्ट्र विरोधी पोस्ट करता है तो उसे शस्त्र लाइसेंस मिलने में मुश्किल हो सकती हैं। मंगलवार शाम को यह घोषणा की गई है कि यदि आप उत्तराखंड के निवासी हैं और आपकी सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का राष्ट्र विरोधी पोस्ट है तो आपको शस्त्र लाइसेंस नहीं मिलेगा। आपके द्वारा की गई इस हरकत से शस्त्र लाइसेंस मिलने में रुकावट आ सकती है।
ड्रग्स माफियाओं एवं साइबर क्राइम के अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर के अन्तर्गत कार्रवाई एवं उनकी अवैध रूप से सम्पत्ति को जब्त किया जाएगा:पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, देहरादून https://t.co/kXdj1OgJSq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2021
ज़ी न्यूज़ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को शस्त्र लाइसेंस देने से पहले उत्तराखंड की सरकार आवेदक के सोशल मीडिया की गतिविधि को जाचेगी। लगाता यह देखा गया है कि बहुत सारे लोग देश विरोधी पोस्ट करते हैं जिनके कारण दो संप्रदायों के बीच में हिंसा भड़क जाती है और हिंसा का परिणाम होता है कि देश और राज्य की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचता है। मुकदमे चलते रहते हैं,अपराधी खुले घूमते हैं ऐसे में इस तरह के अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उत्तराखंड की सरकार ने की निर्णय लिया है।