Benefits of Alum | फिटकरी (Fitkari) को अंग्रेज़ी में एलम (Alum) और साइंटिफिक भाषा में एलुमिनियम पोटेशियम सल्फेट (Aluminium Potassium Sulphate) कहा जाता है। फिटकरी का इस्तेमाल प्राचीन समय से किया जा रहा है और आयुर्वेद में भी इसके कई फायदे बताए गए हैं। आज हम आपको फिटकरी के कुछ ऐसे ही फायदों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में इस्तेमाल कर सकते हैं।
घाव लगने पर
जब भी आपके चोट लगे या फिर कोई घाव हो जाए तो उसके ऊपर आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते है। फिटकरी के पानी से घाव धोने पर खून बहना बंद हो जाएगा।
शरीर से बदबू आने पर
कुछ लोगों के शरीर से पसीने की अत्यधिक बदबू आती है। ऐसे लोग अपने नहाने के पानी में थोड़ी-सी फिटकरी मिला लें। कुछ दिनों के भीतर ही आपके शरीर से बदबू आनी बंद हो जाएगी।
मुँह में छाले होने पर
मुँह में छाले होने पर बहुत तकलीफ होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए फिटकरी के पानी से दिन में 3-4 बार कुल्ला करें। मुँह से बदबू आने पर भी आप फिटकरी के पानी से कुल्ला कर सकते है।
सिर में जुए होने पर
खासतौर पर महिलाओं को सिर में जू होने की समस्या का सामना अधिक करना पड़ता है। सिर में से जूए खत्म करने के लिए फिटकरी के पाने से हफ्ते में दो बार अच्छे से बाल और सिर धो लें।
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए
चेहरे पर झुर्रियों और पिंपल्स से निजात पाने के लिए भी आप फिटकरी का सेवन कर सकते है। फिटकरी को पीस लें और इसे मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर चेहरे पर गाएं। 15-20 चेहरे पर लगे रहने के बाद इसे अच्छे से धो लें।
खांसी होने पर
सर्दी या खांसी होने पर फिटकरी के चूरे को शहद के साथ मिलाकर चाट लें। ऐसा करने से आपकी खांसी तुरंत रुक जाएगी सर्दी या खांसी होने पर फिटकरी के चूरे को शहद के साथ मिलाकर चाट लें। ऐसा करने से आपकी खांसी तुरंत रुक जाएगी।