पाकिस्तान में पहली हिंदू लड़की बनी असिस्टेंट कमिश्नर, पहले अस्पताल में किया करती थे काम

डॉक्टर सना राम चंद पाकिस्तान की ऐसी पहली महिला हैं जो हिंदू लड़की होने के बावजूद असिस्टेंट कमिश्नर के आधे तक पहुंची हैं। सना ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्षों का सामना किया है। इससे पहले भी एमबीबीएस भी कर चुकी हैं।

0
422

डॉ सना राम चंद पाकिस्तान में पहली हिंदू लड़की है जो असिस्टेंट कमिश्नर बनी हैं। इससे पहले वह 12 घंटे तक एक अस्पताल में नौकरी करती थी और बाद में लाइब्रेरी में पढ़ाई करती थी। काफी संघर्षों से भरी दास्तां है डॉक्टर सना राम चंद की। सेंट्रल सुपीरियर सर्विस (सीएसएस) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद सना का नाम पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा के लिए सुझाया गया है। प्रक्रिया के अनुसार शुरुआत में सना को असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में नियुक्ति किया जा सकता है।

सना रामचंद्र सीएसएस पास कर पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के लिए चुनी गई हैं। डॉ. सना रामचंद्र एमबीबीएस कर चुकी हैं और अभी सिंध प्रांत के शिकारपुर जिले में प्रैक्टिस भी करती हैं। इसके साथ ही डॉ. सना रामचंद्र मास्टर्स इन सर्जरी भी कर रही हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ही सबसे ज्यादा हिन्दू रहते हैं।

परीक्षा परिणाम आने के बाद डॉ. सना रामचंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘वाहे गुरु जी की खालसा, वाहे गुरु जी की फतह! मुझे ये बताने में बेहद खुशी हो रही है कि अल्लाह की कृपा से मैंने सीएसएस-2020 परीक्षा पास कर लिया है। इसका सारा क्रेडिट मेरे पैरेंट्स को जाता है।’

बीबीसी ऊर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. सना रामचंद्र पाकिस्तान की वो पहली महिला हैं, जो सीएसएस पास करने के बाद पीएएस के लिए चुनी गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 79 लड़कियां पास हुई हैं, जिन्हें अलग अलग विभागों में नियुक्तियां मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here