असदुद्दीन ओवैसी ने साधा हिंदुत्व और संघ पर निशाना, बोले, संघ नहीं चाहता मुस्लिम राजनीति में हिस्सा लें

हैदराबाद से सांसद AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संसद और तमाम विधानसभाओं में मुस्लिम प्रतिनिधित्व की वकालत की है। उन्होंने संघ के खिलाफ निशाना साधते हुए यह कहा है कि संसद और तमाम विधानसभाओं में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

0
412

अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं और अभी अभी बिहार में 5 सीटें प्राप्त करने के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी के हौसले बुलंद हो चुके हैं। अब असदुद्दीन ओवैसी का अगला निशाना पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में है। उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं और पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव हैं। ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिंदुत्व पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया उन्होंने लिखा, “हिंदुत्व झूठ पर बना है कि केवल एक समुदाय के पास सभी राजनीतिक शक्तियां होनी चाहिए और मुसलमानों को राजनीति में भाग लेने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए! संसद और विधानसभाओं में हमारी अधिक उपस्थिति हिंदुत्व संघ के खिलाफ चुनौती का काम करेगी! अगर आप अपनी मौजूदगी कायम कर पाए तो जश्न मनाएंगे।”

ओवैसी ने अपना यह विवादित बयान उस समय दिया है जब उनकी पार्टी बिहार में 5 सीटों पर विजय प्राप्त कर अाई है और अब वे पश्चिम बंगाल की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। हम आपको बता दें कि आई एम आई एम की स्थापना 1927 में की गई थी शुरू में यह पार्टी केवल तेलंगाना तक सीमित रही । 1984 में एआईएमआईएम लगातार हैदराबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करती रही है तेलंगाना और महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में पार्टी का खाता खुला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here