बंगाल की सियासत में उतरे असदुद्दीन ओवैसी, पार्टी नेताओं से किया जीत के लिए मंथन

बिहार विधानसभा चुनाव की जीत के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी ने बंगाल में भी ताल ठोक दी है।ओवैसी ने आज बंगाल के हुगली शहर पहुंचकर अपनी पार्टी के नेताओं से आगामी चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा की तथा फुरफुरा शरीफ दरगाह पर जाकर जियारत की।

0
375

असदुद्दीन ओवैसी लगातार अपनी पार्टी को प्रसारित करने का काम कर रहे हैं। बिहार में 4 सीटें जीतने के पश्चात असदुद्दीन ओवैसी का हौसला बढ़ चुका है और अब उन्होंने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के चुनावों में भी कूदने का निश्चय कर लिया है। असदुद्दीन ओवैसी आज बंगाल के हुगली शहर पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से पश्चिम बंगाल में किस प्रकार विजय प्राप्त करनी है? इसकी रणनीति पर बात की और उसके बाद फुरफुरा शरीफ दरगाह पर जाकर जियारत की।

असदुद्दीन ओवैसी की नजर केवल पश्चिम बंगाल ही नहीं अपितु उत्तर प्रदेश, गुजरात,मध्य प्रदेश,तमिलनाडु और राजस्थान पर भी है। वे चाहते हैं कि AIMIM मुस्लिमों के लिए बड़ा विकल्प बनकर सामने आए। गुजरात में ओवैसी की पार्टी ने भारतीय ट्राईबल पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है। जहां पर उनकी नजर नगर निगम तथा नगरपालिका के चुनाव पर हैं।

महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अपने उम्मीदवार उतार सकती है। 2011 की जनगणना के अनुसार पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों की आबादी 27% है। इसी कारण ओवैसी को सबसे ज्यादा संभावना है पश्चिम बंगाल में दिखाई दे रही हैं और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने अपनी पार्टी के नेताओं को चुनाव लड़ने का निर्देश दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here