मुंबई में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद अलग-अलग चीजे देखने और सुनने को मिल रही है। अर्णब गोस्वामी गिरफ्तारी मामले में सोशल मिडिया पर अलग-अलग वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। वहीँ, पुलिस की ओर से जारी एक वीडियो में कुछ अलग देखने को मिल रहा है।
अर्णब गोस्वामी के साथ पुलिस ने की मारपीट!
मुंबई पुलिस द्वारा जारी एक वीडियो की शुरुआत में एक पुलिस टीम अर्णब के घर में घुसती हुई दिखाई देती है तथा इसी वीडियो के अंत में अर्णब की गिरफ्तारी के शॉट दिख रहे हैं जहाँ अर्णब की अरेस्ट के दौरान हुआ पूरा हाई वोल्टेड ड्रामा दिखाई दे रहा है और इसी के कारण मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि अर्णब गोस्वामी के घर पहुंची पुलिस ने उनके साथ मारपीट की।
पुलिस के पहुंचने के बाद अर्णब ने घर का दरवाजा खोलने से किया इनकार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ पुलिस की एक टीम बुधवार सुबह करीब 7 बजे अर्णब गोस्वामी के घर पहुंची थी जिसका नेतृत्व डीएसपी प्रवीण पाटिल कर रहे थे। पुलिस टीम को अर्णब के घर में घुसने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम के सदस्यों ने जब अपनी पहचान बताई तो अर्णब ने घर का दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया।
अर्णब गोस्वामी की पत्नी ने बनाई पुलिस कार्रवाई का वीडियो
काफी मशक्क्त के बाद अर्णब ने घर का दरवाजा खोला तो पाटिल ने उनसे घर के बाहर आने को कहा। इसपर अर्णब ने फिर से घर का दरवाजा बंद करने की कोशिश की। इसपर पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, जिसे बाद में अर्णब ने मारपीट जैसा बताया। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, एक पुलिस ऑफिसर अर्णब गोस्वामी से कह रहा है कि वह एक कानूनी कार्रवाई के लिए यहां आए हैं और इसे घर के अंदर पूरा नहीं किया जा सकता है। इसी बीच अर्णब गोस्वामी की पत्नी ने कार्रवाई का वीडियो बनाना शुरू किया।
अलीबाग में दर्ज केस में हुई गिरफ्तारी
डीएसपी प्रवीण पाटिल ने अर्णब गोस्वामी को बताया कि उन्हें अलीबाग में दर्ज एक केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया जाना है। वीडियो में पुलिस टीम अर्णब गोस्वामी से सहयोग करने के लिए कहती दिख रही है, वहीं अर्णब ये आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। इसी दौरान एक महिला पुलिस ऑफिसर ने अर्णब की पत्नी से कहा कि वो अरेस्ट वॉरंट पर साइन करें, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसी वक्त अर्णब की पत्नी ने कहा- एवरीथिंग इज लाइव।
अर्णब ने असिस्टेंट इंस्पेक्टर पर लगाया मारपीट का आरोप
अर्णब ने असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वाज़े पर मारपीट का आरोप लगाया, जबकि सचिन घर में दाखिल होने के दौरान तक पुलिस टीम के साथ मौजूद भी नहीं थे। वीडियो के मुताबिक, जब काफी देर तक अर्णब ने पुलिस की बात नहीं मानी तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बल पूर्वक पकड़कर हिरासत में लिया।