क्या हंतावायरस भी कोरोना की तरह जानलेवा है? यहाँ जानिए कैसे इस वायरस से खुद को बचाया जा सकता है

0
444

चीन के वुहान शहर से पूरे विश्व में फैल चुके कोरोनावायरस के बाद चीन में ही एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस का नाम है हंतावायरस। पिछले तीन दिनों से आप सोशल मीडिया और टीवी पर इस वायरस के बारे में काफी कुछ देख ही चुके होंगे। 23 मार्च को चीन के युन्नान शहर में इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। अब लोग दहशत में आ गए है कि कोरोनावायरस के बाद एक और नए वायरस से खुद को कैसे बचाया जाए।

सबसे पहले आपको बता दे कि हंतावायरस कोई नया वायरस नहीं है। भारत समेत एशिया और यूरोप के कुछ देशों में कई साल पहले ही ये वायरस दस्तक दे चुका है। लेकिन इस वायरस से आपको घबराने की जरूरत नहीं है। यह वायरस कोरोनावायरस की तरह किसी व्यक्ति के संपर्क में आने या हाथ मिलाने से नहीं फैलता है। यह वायरस केवल चूहों और गिलहरी के मल, मूत्र और लार को छूने से ही इन्सानों में फैलता है।

अब बात आती है कि क्या हंतावायरस भी जानलेवा है? तो इसका जवाब है हाँ। यदि इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को समय रहते इलाज नहीं मिलता तो उसके फेफड़ो में पानी भरने लगता है, जिससे व्यक्ति की मौत हो सकती है। थकान, मांसपेशियों में खिचांव, उल्टी, सिरदर्द, पेटदर्द आदि हंतावायरस के शुरूआती लक्षण है। इस वायरस से बचने के लिए आपको केवल चूहों और गिलहरी के मल आदि से दूर रहना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here