देश में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस नई दवा को मिली मंजूरी, केवल आपातकालीन स्थिति में किया जा सकेगा इस्तेमाल

0
441
प्रतीकात्मक चित्र

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पिछले काफी समय से एक कारगर वैक्सीन की तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ पुरानी असरदार दवाइयों के जरिए भी कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। हाल ही में भारत में कोरोना से लड़ने के लिए एक नई दवा रेम्डेसिविर (Remdesivir) को मंजूरी दे दी गई है। यह मंजूरी ड्रग कलेक्टर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) द्वारा दी गई है। हालांकि इसकी अनुमति के साथ ये भी कहा गया है कि इस दवा का प्रयोग केवल आपातकाल स्थिति में ही किया जा सकता है।

और पढ़ें: लॉकडाउन खुल रहा और कोरोना बढ़ रहा

यह दवा (Remdesivir) अमेरिकी कंपनी गिलियड साइंस (Gilead Sciences) द्वारा इबोला (Ebola) वायरस के इलाज के लिए बनाई गई थी। लेकिन इबोला के उपचार में ये दवा ज्यादा कारगर साबित नहीं हुई और क्लिनिकल ट्रायल में फेल हो गई। इस दवा का कोर्स केवल 5 दिन का है। बताया जा रहा है कि यदि कोरोना के मरीजों को अन्य सभी उपचार के साथ इस दवा (Remdesivir) की रोज़ाना 5 खुराक 5 दिन तक दी जाए, तो ये कोरोना को खत्म कर सकती है।

और पढ़ें: WHO ने रोका कोरोना के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का ट्रायल, ब्रिटेन की इस…

भारत में फिलहाल डॉक्टर्स की इजाजत के बाद ही इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका पर्याप्त रिकॉर्ड भी डॉक्टर्स को रखना होगा। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये भी कहा गया है कि यह दवा आपातकालीन स्थिति में केवल अस्पतालों द्वारा ही दी जाएगी। भारत के अलावा जापान और अमेरिका में भी इस दवा के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। भारत में फिलहाल सिप्ला (Cipla) दवाई कंपनी को यह दवा (Remdesivir) बनाने की अनुमति मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here