उत्तर प्रदेश में लगातार लव जिहाद के कई मामले सामने आ चुके हैं जबकि लव जिहाद पर कठोर कानून बनाया जा चुका है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक गांव में मंगलवार को गुपचुप तरीके से एक हिंदू लड़की का मुस्लिम युवक से निकाह कराया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में मौलवी समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। कुछ सूत्रों के अनुसार यह मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने जब मौजूदा स्थान पर छापेमारी की तब वहां से लड़का और लड़की भाग गए, यह बताया जा रहा है कि यह दोनों लोग बाहर के थे।कसया के एसओ रामबिलास यादव ने बताया कि देर शाम किसी मुखबिर ने उन्हें सूचना दी थी कि गुरमिया गांव में बाहर से अलग-अलग संप्रदाय के लड़का-लड़की को बुलाकर गांव के अरमान नामक युवक के घर में चुपके से निकाह कराया जा रहा है। सब कुछ बेहद गोपनीय तरीके से हो रहा था।
S. O. की ओर से जब यह जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई तब उच्च अधिकारियों ने तत्काल करीब 8:00 बजे रात में जाकर वहां पर छापा मारा हालांकि मौके लड़का और लड़की फरार हो गए। जिस घर में शादी हो रही थी उसमें एक मौलवी तथा इमरान नाम का लड़का था, पुलिस के द्वारा उन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए थाने में ले जाया गया। हम आपको बता दे कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 पारित किया है। जिसके अनुसार नाम छिपा कर या धर्म छिपाकर विवाह करने वाले लोगों को कानून की कड़ी कार्रवाई से होकर गुजरना पड़ेगा। इसके अलावा जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर भी जुर्माना तथा जेल जाने के लिए उन्हें तैयार रहना पड़ेगा। यदि किन्हीं लोगों को अपना धर्म परिवर्तन करना है तो उन्हें 2 महीने पहले जिलाधिकारी के पास नोटिस देना होगा।