दुनिया के लिए एक और बुरी खबर, W.H.O. ने भी माना हवा से फैल सकता है कोरोना

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने गुरुवार को हवा से कोरोनावायरस के फैलने वाली बात को स्वीकार किया है। दुनिया भर के लगभग 200 वैज्ञानिकों ने यह दावा किया था कि कोरोना संक्रमण हवा से भी हो सकता है।

0
435

विश्व की समस्याएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच मंगलवार को इन सभी समस्याओं में एक समस्या और जुड़ गई है। कुछ दिनों पहले विश्व के 200 डॉक्टरों ने डब्ल्यूएचओ से कहा था कि कोरोना का संक्रमण हवा से भी फैल सकता है। इस पर विचार करते हुए डब्ल्यूएचओ में कोरोना महामारी के तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने एक समाचार ब्रीफिंग में बताया कि हम कोरोना संक्रमण के प्रसारण के तरीकों में से एक के रूप में एयरबोर्न ट्रांसमिशन (airborne transmission) और एयरोसोल ट्रांसमिशन(aerosol transmission) की संभावना के बारे में बात कर रहे हैं। हम इससे इनकार नहीं कर सकते हैं।

और पढ़ें: कोरोना वायरस के साथ ही जीवन जीना सीखना होगा- WHO

डब्ल्यूएचओ की तकनीकी लीड बेनेडेटा अल्लेग्रांज़ी ने कहा था कि हवा से कोरोना संक्रमण फैलने के सबूत तो थे लेकिन यह बात निश्चित नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि वातावरण में उपस्थित छोटे कणों से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना को नकारा भी नहीं जा सकता। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले पर अभी हमें सबूतों को इकट्ठा करने की और थोड़ा रिसर्च की भी आवश्यकता है और इस बात का समर्थन भी करते हैं। 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने इस बात का प्रमाण दिया था कि हवा में मौजूद छोटे-छोटे कणों से भी कोरोना के संक्रमण का खतरा है। इन सभी डॉक्टर्स ने डब्ल्यूएचओ से अनुरोध किया था कि कोरोनावायरस के लिए नए निर्देशों को जारी किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here