अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को हुआ कोरोना, दोनों मुंबई के नानावती अस्पताल में हुए भर्ती

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है। दोनों ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

0
581

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) दोनो कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव पाए गए हैं। दोनों अभिनेताओं को मुंबई के नानावती अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती कराया गया है। बिग बी और अभिषेक ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “मेरा कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार और अन्य स्टाफ मेंबर्स का भी टेस्ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।”

साथ ही बिग बी ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि पिछले 10 दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए है, वे सब लोग भी अपना टेस्ट अवश्य करा लें। इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट किया और लिखा, “मेरे पिता और मेरा कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है। हमारे अंदर कोरोना के मामूली लक्षण है। मेरा सभी से अनुरोध है कि आप लोग घबराएं नहीं और धैर्य से काम लें।”

बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन पिछले कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज़ ब्रीद सीजन 2 की की डबिंग के लिए जा रहे थे और अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहीं से वह इस वायरस के चपेट में आ गए। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना होने की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में चिंता का माहौल बन गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बिग बी के जल्द ठीक होने की कामना की है। अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी ट्वीट बताया कि उन्होंने बिग बी के लिए प्रार्थना की है।

इसके अलावा फैंस भी इनके जल्द स्वस्थ्य होने के लिए दुआएं कर रहे हैं। बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछले महीने रिलीज़ हुई फिल्म गुलाबो सिताबो में आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आए थे। जल्द ही उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज़ होने वाली है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में नज़र आएंगे। इसके साथ ही अमिताभ अपने अपकमिंग शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 (Kaun Banega Crorepati Season 12) के लिए भी तैयारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here