देश में संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की लगातार कमी हो रही है। बहुत सारे लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हो चुकी है। इसी बीच बहुत सारे संस्थान और बहुत सारे लोग ऑक्सीजन संकट से देश को उबारने में लगे हैं। इसी श्रंखला में बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित महावीर मंदिर भी लोगों को ऑक्सीजन देने का काम कर रहा है। खबरों की माने तो महावीर मंदिर की ओर से कोरोना के गंभीर भीर और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन मुहैया कराई जा रही है। शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे पटना के श्रीकृष्णानगर मुहल्ला निवासी 72 वर्षीय दीपक कुमार सिन्हा के परिजनों को पहला ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर दिया गया। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने इस कार्य का शुभारंभ किया।
महावीर मन्दिर के आधिकारिक वेबसाइट mahavirmandirpatna.org पर सुबह सात बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रही। बुकिंग के बाद जारी स्लिप के साथ मरीज के आधार कार्ड और निम्न ऑक्सीजन लेवल दर्शाती मेडिकल पर्ची की छायाप्रति जमा करने पर ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग हो रही है। मंदिर की ओर से प्रतिदिन डेढ़ सौ लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन देने की योजना बनाई जा रही है। किशोर कुणाल ने बताया उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर का यह प्रयास कोरोना से लड़ाई में राम जी के सेतुबंध में गिलहरी की भूमिका जैसी सेवा होगी। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि छोटा सिलेंडर ख़रीदने की बहुत कोशिश की गई लेकिन कहीं उपलब्ध न होने के कारण सिलेंडर का प्रबंध नहीं हो सका। इसलिए मरीज की ओर से 10.2 लीटर तक का खाली छोटा सिलेंडर लाने पर ही ऑक्सीजन दिया जा रहा है।
किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर की ओर से मानवता की सेवा का यह कार्य पूरी तरह निःशुल्क है। महावीर मन्दिर ट्रस्ट ने ऑक्सीजन प्लान्ट बिठाने के लिए पूरे देश में सम्पर्क किया, किन्तु किसी ने चार महीने के पहले इसे क्रियान्वित करने का आश्वासन नहीं दिया। अतः स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन सस्ते में प्रबंध कर मुफ्त वितरण का निर्णय लिया गया। प्रतिदिन जितनी ऑक्सीजन की प्राप्ति होगी उसी के अनुरूप वितरण किया जाएगा।