अमेरिका के सबसे बड़े वैज्ञानिक का दावा, 2021 के अंत तक भी सामान्य नहीं होगा कोरोना

अमेरिका के शीर्ष वैज्ञानिक एंथोनी फौसी ने दावा किया है कि वैक्सीन आने के बाद भी 2021 के अंत तक कोरोना के हालात सामान्य नहीं रहेंगे।

0
412

दुनिया के कई बड़े देशों में कोरोना महामारी का कहर अभी भी जारी है। हर किसी को इस महामारी से पार पाने के लिए वैक्सीन का इंतजार है। इसी बीच अमेरिका के सबसे बड़े वैज्ञानिक एंथोनी फौसी ने दावा किया है कि इस बीमारी से उभरने के लिए 2021 के अंत तक का समय लग सकता है। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी ने कहा है कि अगर अगले कुछ महीनों में वैक्सीन आ भी जाती है तो सब कुछ सामान्य होने में अगले साल तक का समय लग सकता है।

एक इंटरव्यू में फौसी ने कहा ‘अगर लोग अपनी सामान्य ज़िंदगी की तरफ लौटने की कोशिश कर रहे हैं तो इसमें 2021 या 2021 के अंत तक का समय लग सकता है। कोरोना के बढ़ते मामले थोड़े चिंतित करने वाले हैं। अमेरिका में प्रतिदिन 40000 से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ रहें हैं जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।’

इसके साथ ही एंथोनी फौसी ने ट्रंप के बयान से असहमति जताते हुए कहा है कि कोरोना वैक्सीन भी हालात को सामान्य करने में सहायक साबित नहीं हो सकती है। फौसी ने पिछले महीने ही इस बात की चेतावनी दी थी कि यूरोप की 95 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कोरोना से ग्रसित हो जाएगी जो इस समय सही साबित हो रही है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन को लेकर उनका दावा हर देश की चिंता बढ़ा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here