पिछले कुछ दिनों से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म को लेकर एक बहस चल रही है और इस बहस में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और उनकी फैमिली का नाम भी आगे आ रहा है। इस बीच आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट (Alia Bhatt Sister) ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार रेप की धमकियां मिल रही हैं और उनके परिवार वालों के बारे में बेहद ही भद्दी-भद्दी बातें कही जा रही हैं। सोमवार को शाहीन भट्ट ने धमकी भरे मेसेज के कुछ स्क्रीन शॉट्स भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं।
शाहीन भट्ट ने ये स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा, “क्या ये आपको आश्चर्यचकित करते हैं? लेकिन क्यों? इन बातों से मैं आश्चर्यचकित नहीं होती।” साथ ही शाहीन ने कहा कि जो लोग उन्हें ऐसे मेसेज भेज रहे हैं, अब वह उन लोगों के खिलाफ आवाज़ उठाएगी। वह सबसे पहले भद्दे मेसेज भेजने वालों को ब्लॉक करेंगी और उसके बाद इंस्टाग्राम से इसकी शिकायत भी करेंगी। इसके अलावा शाहीन ने कहा है कि वे ऐसे लोगों का नाम भी सोशल मीडिया पर शेयर करेगी।
शाहीन ने आगे लिखा है कि यदि कोई यह सोच रहा है कि वह बच जाएगा क्योंकि उसकी प्रोफाइल फेक है, तो मैं बताना चाहूंगी कि ऐसे तुम्हारा आईपी एड्रेस ट्रेस किया जा सकता है। साथ ही शाहीन ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के कुछ आकड़े भी पेश किए हैं। उन्होंने बताया कि भारत में हर 15 मिनट में एक लड़की का रेप होता है और लगभग 70 फीसदी महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं। शाहीन ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह लगभग 20 साल तक डिप्रेशन में रहीं थी और उन्होंने इसके ऊपर एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम ‘आई हेव नेवर बीन अप हैप्पियर’ है।