नए विवादों में फंसते नज़र आ रहे हैं अक्षय कुमार, महाराष्ट्र के मंत्री ने दिए जाँच के आदेश

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर के जरिए नासिक का दौरा किया था। उनके इस दौरे पर महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कई सवाल खड़े किए हैं।

0
834

हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने नासिक के त्रयम्बकेश्वर में अजनेरी गाँव का दौरा किया। उन्होंने यह दौरा एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर के जरिए किया और नासिक के एक गाँव में ही उनका हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। अपने दौरे के दौरान अक्षय ने कई बड़े अफसरों से मुलाकात की। लेकिन उनका यह दौरा अब सवालों के घेरे में आ गया है। महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री (Food and Civil Supply Minister) छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने उनके इस दौरे पर सवाल खड़े किए हैं।

और पढ़ें: इस बात को लेकर भड़के अक्षय कुमार, कहा- ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान छगन भुजबल ने बयान दिया कि उन्हें नहीं पता अक्षय का यह दौरा कब हुआ? वे कब आए? और कब चले गए? इसके बारे में उन्हें कोई आइडिया नहीं है। साथ ही छगन ने यह भी कहा कि अक्षय को वीआईपी सुविधा और सिक्योरिटी किसने प्रदान की? इस बारे में पूरी जाँच की जाएगी। अगर कुछ गलत हुआ है तो अधिकारियों से इस बारे में जरूर सवाल किए जाएंगे। छगन भुजबल ने यह भी कहा कि अक्षय के इस दौरे को लेकर उन्हें कई शिकायत मिली हैं और अखबार में भी उन्होंने इस बारे में पढ़ा है।

लॉकडाउन के दौरान उन्हें रिज़ॉर्ट में रूकने की इजाजत कैसे मिली, यह भी हैरानी वाली बात है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने 1 जुलाई को प्राइवेट हेलीकॉप्टर के जरिए नासिक का दौरा किया था। अगर इस दौरे के दौरान अक्षय से कुछ लापरवाही हुई है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Image Source: Instagrammed by @akshaykumar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here