Content describing : केरल में एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार की शाम को लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसल गया और हादसे के चलते विमान खाई में जाकर गिर गया। जहां पर विमान के दो टुकड़े हो गए। यह कहा जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 123 लोग इस में घायल हुए हैं। कई लोगों की हालत नाजुक भी बताई जा रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737 विमान दुबई से कालीकट की उड़ान पर था। विमान में कुल 191 लोग शामिल थे जिनमें 174 यात्री, 10 नवजात, दो पायलट और 5 क्रू मेंबर शामिल थे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से इस विमान दुर्घटना के बारे में फोन पर जानकारी ली है। केरल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है कि कोझिकोड और मल्लपुरम के जिला कलेक्टरों और आईजी अशोक यादव समेत अधिकारियों की टीम हवाई अड्डे पर बचाव अभियान में जुटी हुई है।
पीएम मोदी ने कहा है कि कोझिकोड में हुए विमान हादसे से बहुत आहत हैं। मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। प्रार्थना करता हूं घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाए।
https://twitter.com/narendramodi/status/1291775276599263233?s=09
भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ” केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की जानकारी बेहद दुखद है। मैंने NDRF को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया है।”
Distressed to learn about the tragic accident of Air India Express aircraft in Kozhikode, Kerala.
Have instructed NDRF to reach the site at the earliest and assist with the rescue operations.
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2020