सुशांत सिंह राजपूत मामले में एम्स ने सीबीआई को सौंपी अपनी रिपोर्ट, जानिये रिपोर्ट की प्रमुख बातें

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में एम्स ने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को बिसरा रिपोर्ट सौंपी है।सीबीआई इस रिपोर्ट को अपने पिछले 40 दिनों की जांच के नतीजों में शामिल करेगी।

0
300

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है और इस मामले में एम्स ने यह निर्णय लिया है कि अब वह विसरा रिपोर्ट सीबीआई को सौंप देगी। सीबीआई इस रिपोर्ट को अपने पिछले 40 दिनों की जांच के नतीजों में भी शामिल करेगी। हम आपको बता दें डॉक्टर सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में एम्स का यह विशेष पैनल सीबीआई की मांग पर बनाया गया था।

न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के अनुसार डॉ सुधीर गुप्ता ने यह बताया है कि एम्स और सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक सहमति पर पहुंचे हैं लेकिन अभी विमर्श की आवश्यकता है।

इस रिपोर्ट की प्रमुख बातें निम्न है-

 1. मिल रही जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में एम्स की रिपोर्ट निर्णायक साबित हो सकती है हालांकि सीबीआई इस पूरी रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आखिरी निर्णय पर पहुंचेगी

2. इस मामले में डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ सुधीर गुप्ता का कहना है कि केंद्र और सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए क्या काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि सुशांत के विसरा जांच की रिपोर्ट आ चुकी है लेकिन इस रिपोर्ट को लेकर कानूनी तौर पर किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए अभी अन्य कानूनी पहलुओं पर ध्यान देने की भी आवश्यकता है।

3. डॉक्टर ने अपनी जांच में सुशांत की बॉडी में किस तरह शहर नहीं मिला था। उनके डीएनए सैंपल भी मैच हो गया है।

4. इंडिया टुडे के अनुसार डॉ सुधीर गुप्ता ने इन दावों को गलत करार दिया। विकास सिंह के दावों पर जवाब देते हुए डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया था कि जांच अभी चल रही है लेकिन बाकी का दावा पूरी तरह से सही नहीं है हम केवल निशान और अपराध की दृष्टि के आधार पर हत्या या आत्महत्या पर निष्कर्ष नहीं निकाल सकते। जो भी साफ होगा वह जांच के पश्चात ही हो पाएगा

5. सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को उनके मुंबई घर में मृत पाया गया था। मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में आम आत्महत्या को मौत का कारण बताया गया था। सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट भी मौत के कारण के रूप में फांसी की वजह से सांस नहीं ले पाने को बताती है।

6. सीबीआई की अब तक की जांच में कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जो किसी तरह से सुशांत मामले में किसी दूसरे पहलू की ओर ले जाता हो। इसीलिए सीबीआई की विशेष जांच टीम जांच की दिशा तय करने के लिए एम्स के डॉक्टरों के साथ लगातार संपर्क कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here