अग्नि सीरीज की अत्याधुनिक मिसाइल अग्नि प्राइम चंद घंटों बाद हवा से करती है बातें, आज 12:00 बजे होगा परीक्षण

अग्नि सीरीज की सबसे आधुनिक मिसाइल अग्नि प्राइम का आज परीक्षण किया जाएगा। इस अत्याधुनिक मिसाइल को 4,000 किलोमीटर की रेंज वाली अग्नि-4 और 5,000 किलोमीटर की अग्नि-5 मिसाइलों में इस्तेमाल होने वाली अत्याधुनिक तकनीकों को मिलाकर विकसित किया गया है।

0
541

भारतीय वायु सेना के पास इस समय बहुत से ऐसे हथियार हैं जो मिनटों में दुश्मनों के कैंप को तबाह कर सकते हैं। अग्नि सीरीज की सबसे अत्याधुनिक मिसाइल अग्नि प्राइम के परीक्षण की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित इस मिसाइल का परीक्षण आज दोपहर 12:00 बजे होगा। अग्नि प्राइम मिसाइल दो स्टेज और सॉलिड फ्यूल पर आधारित है। इसे एडवांस रिंग-लेजर गायरोस्कोप पर आधारित जड़त्वीय नेविगेशन सिस्टम द्वारा निर्देशित किया जाएगा। दोनों चरणों में समग्र रॉकेट मोटर्स हैं। इसका गाइडेंस सिस्टम इलेक्ट्रोमैकेनिकल एक्ट्यूएटर्स से लैस हैं। रक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सिंगल स्टेज वाले अग्नि-1 के विपरीत, डबल स्टेज वाले अग्नि प्राइम फ्लैक्सिबिलिटी के साथ सड़क और मोबाइल लॉन्चर दोनों से फायर किया जा सकता है।

ऐसा कहा जा रहा है कि अग्नि प्राइम में अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोग के कारण यह पिछले संस्करण की तुलना में यह मिसाइल हल्की है और सटीक मार करती है। इससे इसकी मारक क्षमता पहले तुलना में अधिक घातक होगी। हालांकि, सूत्र ने ज्यादा जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here