कथावाचक बने पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय बोले- मैं खुद राजनीति में फेल हुआ हूं, नीतीश कुमार ने नहीं दिया धोखा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले डीजीपी पद से इस्तीफा देकर नीतीश कुमार की पार्टी की सदस्यता लेने वाले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है मैं खुद राजनीति में फेल हुआ हूं नीतीश कुमार ने मुझे धोखा नहीं दिया है।

0
665
Image Source: Twitter Profile Pic

बिहार के पूर्व डीजीपी और रॉबिनहुड के नाम से देश में मशहूर गुप्तेश्वर पांडे अब एक कथावाचक बन चुके हैं यह बात सोशल मीडिया के माध्यम से सभी के सामने आई है इसके अलावा बिहार के पूर्व डीजीपी ने राजनीति में अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। इस बीच उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने मुझे कोई धोखा नहीं दिया है।

मैंने राजनीति में आने का गलत सपना देखा: गुप्तेश्वर पांडे

एक प्रदेश की पूरी पुलिस का सर्वोच्च मालिक यदि एक विधायक पद के लिए वीआरएस ले लेता है तो निश्चित रूप से इस बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता। लेकिन गुप्तेश्वर पांडे हैं राजनीति में आने के लिए अपने डीजीपी पद की कुर्सी को छोड़ दिया था। उनके चेहरे को लेकर उन्हें टिकट देने की बातें भी मीडिया में सामने आ रही थी लेकिन उनके प्रशंसकों को झटका तब लगा जब बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने पांडे को टिकट नहीं दिया। उन्होंने बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे कोई धोखा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि कोई सिर्फ विधायक के टिकट के लिए डीजीपी की नौकरी नही छोड़ता। मेरा भरोसा सिर्फ ईश्वर पर है। राजनीति में आने का सपना देखना गलत था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here