आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय कृषि कानूनों पर रोक लग चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की समस्या को सुलझाने के लिए एक समिति का गठन भी कर दिया है। वहीं इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से अपील की है कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से धरना खत्म करके घर को लौट जाएं। मनोहर लाल ने विवादित कानूनों को देशभर के लिए हितकारी बताया। उन्होंने कोर्ट के फैसले का भी स्वागत किया है।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा है, “वह कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। अब बिना मतलब की राजनीति करने वाले भाजपा को कोसना बंद कर दे, अब तो गेंद कोर्ट के पाले में चली गई है, अब कमेटी बनाई जाने की जो बात हो रही है तो उसके निर्णय तक तो इंतजार करना ही चाहिए। कब तक इन कानूनों को लागू करना या नहीं करना है? लागू करना भी है तो कैसे लागू करना है? इन सब बातों पर आगे जरूर रास्ता निकलेगा। मेरी किसानों से अपील है कि आप सभी अपने धरने को समाप्त करके अपने अपने घर लौट जाएं।”
हम आपको बता दें सोनीपत के कुंडली और बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर पर चल रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पश्चात अभी तक स्थिति वैसी ही बनी हुई है हालांकि यह बात है कि किसान संगठनों की मैराथन मीटिंग में अगली रणनीति बनाई जाएगी। इस मीटिंग के बाद जो भी फैसला आएगा उस पर सभी किसान अमल करेंगे। हालांकि अभी कुछ किसान नेताओं का कहना है कि धरना समाप्त नहीं किया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा।