कोरोना के शुरुआती 10 करोड़ डोज की कीमत 200 रूपये, जानिए बाजार में क्या होगा कोवीशील्ड का मूल्य

सीरम के सीईओ अदार पूनावाला के द्वारा बताया गया है हम सरकार की रिक्वेस्ट पर शुरुआती 10 करोड़ डोज 200रूपये के स्पेशल प्राइस पर देंगे। हम आमआदमी, जरूरतमंदों, गरीबों और हेल्थ केयर वर्कर्स को सपोर्ट करना चाहते हैं।

0
351
प्रतीकात्मक चित्र

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो चुकी है। करीब 56.5 लाख डोज देश भर के 13 शहरों के लिए रवाना हो चुकी है। इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया है हम सरकार की रिक्वेस्ट पर शुरुआती 10 करोड़ डोज 200रूपये के स्पेशल प्राइस पर देंगे। हम आमआदमी, जरूरतमंदों, गरीबों और हेल्थ केयर वर्कर्स को सपोर्ट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह एक ऐतिहासिक पल है हमारी चुनौती देश के हर नागरिक तक व्यक्तियों को पहुंचाने की है 2021 में यही हमारा चैलेंज है और देखना यह होगा कि हम इसे कैसे पूरा करेंगे?

पूनावाला ने कहा, ” बहुत सारे देश भारत और पीएमओ को रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन उनके देशों में भी सप्लाई की जाए। हम हर किसी को खुश देखना चाहते हैं। हमें अपनी जनता और देश का ध्यान भी रखना है। हम साउथ अफ्रीका और साउथ अमेरिका में वैक्सीन सप्लाई करने की कोशिश कर रहे हैं। हम हर जगह कुछ ना कुछ कर रहे हैं। हम हर महीने 7 से 8 करोड डोज तैयार करेंगे। भारत और विदेशों में इनमें से कितनी डोज भेजी जाएंगी इस योजना पर भी काम चल रहा है। ”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो योजना बनाई है उसके बारे में उन्होंने कहा कि हमने भी ट्रक, वेन और कोल्ड स्टोरेज के लिए प्राइवेट प्लेयर्स से पार्टनरशिप कर ली है। सरकार के द्वारा सीरम की कोवीशील्ड के 1.10 करोड़ डोज तथा भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के 38.50 लाख डोज का ऑर्डर आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में बताया कि चार और वैक्सीन अभी भारत में प्रोसेस में है। अमेरिका की कंपनी फाइजर भी वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल के लिए अप्लाई कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here