सुशांत के बाद एक और फिल्म अभिनेता ने डिप्रेशन में आकर किया सुसाइड

मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता आशुतोष भाकरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिवार वालों के मुताबिक आशुतोष कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे।

0
859

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ था कि अब फिल्म इंडस्ट्री से एक और अभिनेता के सुसाइड करने की खबर सामने आ रही है। मराठी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आशुतोष भाकरे (Aashutosh Bhakre) ने बुधवार को महाराष्ट्र के नादेड़ स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनकी मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में चल रहे थे।

View this post on Instagram

😎

A post shared by Aashutosh Bhakre (@aashutoshbhakre) on

पिछले दिनों आशुतोष भाकरे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें बताया गया था कि आखिर एक व्यक्ति आत्महत्या क्यों करता है? उनकी मौत के बाद फिल्म इंड्स्ट्री में एक बार फिर शोक लहर छा गई है। भाकरे के फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्हें फिल्म ‘भाकरे’ (Bhakre) और ‘इच्छार थारला पक्का’ (Ecchar Tharla Pakka) में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है।

आशुतोष के परिवार में उनकी पत्नी, माता-पिता और एक छोटा भाई है। उनकी पत्नी मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) भी एक एक्ट्रेस हैं, जिन्हें टीवी सीरियल ‘खुलता काली खुलेना’ (Khulta kali Khulena) से पहचान मिली थी। 21 नवंबर, 2016 को मयूरी और आशुतोष विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे। गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने भी डिप्रेशन की समस्या के कारण ही फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, जिसकी जाँच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है।

Image Source: Instagrammed by @aashutoshbhakre

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here