स्वामी के एक ट्वीट से बढ़ी आमिर की मुश्किलें

भारत के विपक्ष में खड़ा होने वाला देश तुर्की जो कई बार पाकिस्तान के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए देखा गया है। जब आमिर खान वहाँ के राष्ट्रपति की पत्नी से मिले जिसपे काफी विवाद खड़ा हो गया।

0
1995

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी जितना राजनीति को लेकर एक्टिव रहे हैं उतना ही वो बॉलीवुड को लेकर भी अपनी बात खुलेआम बोलते हैं। इस बार उन्होंने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का क्रिटिसिज्म किया है। दरअसल मिस्टर परफ़ेक्सनिस्ट आमिर खान तुर्की गए हैं अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग करने के लिये आमिर का तुर्की जाना भारत में उनके खिलाफ विवाद खड़ा हो गया है क्योंकि आमिर खान तुर्की में तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगन से मिले थे।

आमिर खान की तुर्की में वहां के राष्ट्रपति भवन हुबेर मेंशन मेें फर्स्ट लेडी से मिलने की तस्वीर खुद ट्विटर पर खुद फर्स्ट लेडी एमीन ने शेयर की थी। जिसके बाद आमिर खान के खिलाफ भारत में विवाद खड़ा हो गया है। भारत में आमिर खान को देशद्रोही कहा जाने लगा। इसके साथ ही आमिर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होने लगे। जिसके बाद बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा कि तो आखिरकार आमिर खान के बारे में मैं सही साबित हुआ। आमिर भी उन तीन सिपाहियों में से एक हैं।

स्वामी ने इस ट्वीट के बाद दोबारा एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “कोविड-19 नियमों के तहत आमिर खान को भारत लौटने पर सरकारी हॉस्टल में क्वारटीन कर देना चाहिए।”

हम आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी पहले भी बॉलीवुड के तीनों खान यानी सलमान, शाहरूख और आमिर पर अपना बयान दे चुके हैं। आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 2020 में रिलीज होने वाली थी, जिसमें करीना कपूर खान उनके साथ नजर आएंगी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से अब यह फिल्म 2021 में रिलीज की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here