आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों के खिलाफ दर्ज हुआ मारपीट का केस, विवाद में 9 पुलिसवाले हुए घायल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों पर मारपीट करने के मामले में कमला मार्केट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश त्रिपाठी, कुंडली के विधायक कुलदीप कुमार, त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित मेहरोलिया और मंगोलपुरी की विधायक राखी बिड़लान के पर हुआ है।

0
324
प्रतीकात्मक चित्र

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 4 विधायकों के नाम मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। इन विधायकों में मॉडल टाउन से विधायक अखिलेश त्रिपाठी, कुंडली से विधायक कुलदीप कुमार, त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित मेहरोलिया और मंगोलपुरी की विधायक राखी बिड़लान में शामिल है। इन चारों विधायकों पर नगर निगम मुख्यालय के बाहर मारपीट करने तथा एसीपी अनिल कुमार की उंगली तोड़ने का गंभीर आरोप है। आम आदमी पार्टी की इन चारों विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने नगर निगम के बाहर भीड़ जमा करके मारपीट की और एसीपी कमला मार्केट की हाथ की उंगली तोड़ दी। साथी विधायकों पर उत्पात मचाने संक्रमण काल में दिल्ली सरकार की तमाम शिकायतों का उल्लंघन करने, पुलिस पर हमला करने का आरोप लगा है और इस पूरी घटना में 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार विधायक अखिलेश त्रिपाठी, विधायक कुलदीप कुमार, विधायक रोहित मेहरोलिया और विधायक राखी बिड़ला ने दिल्ली सरकार के 30 सितंबर और 11 अक्टूबर के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेशों की अवहेलना की है और पुलिस की इजाजत के बिना सिविक सेंटर पर तकरीबन 2000 अधिक सफाई कर्मियों को इकट्ठा किया तथा प्रदर्शन किया। चारों विधायकों पर आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान उन्होंने रोड जाम कराया और जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो पुलिस वालों को घायल कर दिया। कमला मार्केट एसीपी की उंगली तोड़ दी। इसके बाद सभी विधायक मौके से फरार हो गए और इन सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 335, 186, 332,188, 269, 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here